रायपुर। भाजपा नेता सीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार का बज़ट प्रस्ताव यह भी बताने में असमर्थ है कि लगभग 60 ह...
रायपुर। भाजपा नेता सीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार का बज़ट प्रस्ताव यह भी बताने में असमर्थ है कि लगभग 60 हज़ार करोड़ रुपए के कर्ज़ और प्रति व्यक्ति आय में आई शर्मनाक गिरावट से प्रदेश को उबारने के लिए प्रदेश सरकार के पास क्या कार्ययोजना है? बज़ट और कजऱ् की राशि ने प्रदेश को आर्थिक कंगाली के जिस मुक़ाम पर ला खड़ा किया है, वह बेहद चिंता का विषय है लेकिन बिना किसी सुविचारित योजना के काम कर रही यह प्रदेश सरकार इस विषय पर अपने मुँह में दही जमाए बैठ गई है। श्री मूंदड़ा ने कहा कि इसी तरह बज़ट प्रस्ताव में प्रदेश सरकार ने फिर कई नई योजनाओं की बात कही है, पर यह उसने नहीं बताया कि इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वह राशि का इंतज़ाम कहाँ से और कैसे करेगी? केवल झूठी वाहवाही लूटने और जनता को भरमाने वाला राजनीतिक चरित्र यह सरकार प्रदर्शित कर रही है।
No comments