जगदलपुर। विधानसभा सत्र के मध्य दो दिन के अवकाश पर अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने महापौर सफीरा सा...
जगदलपुर। विधानसभा सत्र के मध्य दो दिन के अवकाश पर अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने महापौर सफीरा साहू सभापति कविता साहू जिला कलेक्टर रजत बंसल पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए*
*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सुबह से ही सायकल पर सवार हो अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के एतिहासिक दलपत सागर , मुक्तिधाम, नेहरू मंच , सिटी ग्राउंड,नये बस स्टैंड काम्प्लेक्स एवं गीदम रोड निर्माण कार्य का जायजा लेने निकले इस अवसर पर उन्होंने सिटी ग्राउंड के निर्माण का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर खिलाड़ियों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए इसी तरह दलपत सागर के सफाई कार्य एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए*
No comments