बलौदाबाजार। भाटापारा तहसील के अंतर्गत हल्का नम्बर 30 ग्राम केशला के पटवारी श्रीमती भूमिका रानी कन्नौजे को ऋण पुस्तिका एवं नामान्तरण के एवज...
बलौदाबाजार। भाटापारा तहसील के अंतर्गत हल्का नम्बर 30 ग्राम केशला के पटवारी श्रीमती भूमिका रानी कन्नौजे को ऋण पुस्तिका एवं नामान्तरण के एवज में रिश्वत लेने की गंभीर शिकायत पर भाटापारा एसडीएम ने हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।भाटापारा एसडीएम श्रीमती इंदिरा देवहारी ने बताया की सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन पर उक्त कार्रवाई की गयी है।श्रीमती भूमिका रानी कन्नौजे का अतिरिक्त प्रभार पटवारी धीरज पैकरा हल्का नम्बर 46 को दिए गए है। इसके साथ ही निलंबन के अवधि के दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा एवं उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भाटापारा होगा।
No comments