कवर्धा। प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया एवं पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की अनुशंसा पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा पंडरिया विधानसभा क...
कवर्धा। प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया एवं पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की अनुशंसा पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा पंडरिया विधानसभा के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रभारी मंत्री मद से 1 लाख 50 हजार रूपए और विधायक मद से 49 हजार 989 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य के लिए मुख्य नगर पालिका , नगर पंचायत पांडातराई को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। प्रभारी मंत्री मद से विधानसभा पंडरिया के नगर पंचायत पाण्डातराई के निवनिर्मित गार्डन में चबुतरा निर्माण के लिए 75 हजार रूपए एवं नव निर्मित गार्डन में उन्नयन कार्य के लिए 75 हजार रूपए और विधायक मद से नगर पंचायत पाण्डातराई के वार्ड क्रमांक 12 के आंगनबाड़ी केन्द्रों में मार्डन एजुकेशन के लिए टीवी उपकरण स्थापना हेतु 49 हजार 989 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।
No comments