रायपुर। छत्तीसगढ़ में नये वित्तीय वर्ष में विदेशी शराब के दाम 30 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। इसके लिये सरकार शराब पर लगने वाली कुछ ड्यूटी को...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नये वित्तीय वर्ष में विदेशी शराब के दाम 30 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। इसके लिये सरकार शराब पर लगने वाली कुछ ड्यूटी को कम करने वाली है। देशी शराब के दाम इससे प्रभावित नहीं होंगे। इस वर्ष शराब की कोई दुकान बंद नहीं होगी। यह जरूर होगा कि शराब दुकानों की संख्या बढ़ाई भी नहीं जाएगी।
ये प्रावधान छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति का हिस्सा है। राज्य मंत्रिपरिषद इसे पहले ही मंजूरी दे चुका है। यह नीति अगले वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में नई नीति को अधिकृत तौर पर जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है, सरकार विदेशी शराब से ड्यूटी कम करने वाली है।
इस वर्ष भी पांच हजार करोड़ की कमाई का लक्ष्य
बताया जा रहा है कि सरकार ने इस वर्ष भी शराब से पांच हजार करोड़ राजस्व लेने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारियों का अनुमान है कि यह 5500 करोड़ रुपये तक हो सकता है। सरकार ने पिछले वर्ष भी पांच हजार करोड़ का लक्ष्य तय किया था। कोरोना काल की बंदी के बावजूद सरकार 4600 करोड़ रुपये का शराब बेच चुकी है। इस सप्ताह के आंकड़ों से यह लक्ष्य करीब-करीब हासिल होता हुआ दिख रहा है।
No comments