रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ स्ट्डीज ( वाणिज्य विभाग ) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पैनल चर्चा का आयोजन मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर...
रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ स्ट्डीज ( वाणिज्य विभाग ) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पैनल चर्चा का आयोजन मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के प्रांगण में आॅनलाईन किया गया। जिसमें राश्ट्रीय एवं अन्तराश्ट्रीय स्तर के प्रबुध वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। पैनल चर्चा संयुक्त रूप से वाणिज्य विभाग मैट्स विश्वविद्यालय एवं पूणे इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस मैनेजमेन्ट द्वारा आयोजित थी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में जुल्फी अली भूट्टो (निदेषक - स्टीलकेष), डाॅं. एस के. बराल (प्राध्यापक - इंदिरा गाॅंधी राश्ट्रीय जनजातिय विष्वविद्यालय अमरकंटक), श्री आलोक षिवोपूरकर (कार्यकारी उप-निदेषक एच.डी.एफ.सी ),एवं रोली षर्मा (अनुप्रयोग प्रबंधक पेमेंट प्लेटफार्म एन.आई.बी.सी. बैक निदरलैण्ड) षामिल थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कोविड-19 काल में वर्क फ्राॅम होम कार्यषैली तथा उसके कर्मचारियों पर प्रभाव पर अपने विचार उद्वरित किये। पैनल चर्चा का मुख्य उदद्ेष्य आॅनलाईन कार्यषैली एवं आॅफलाईन कार्यषैली तथा व्यक्तिगत् व्यवसायिक उत्पादकता कैसे विस्तृत कि जाये, पर केन्द्रित था।
चर्चा के दौरान ज्ूल्फी अली भूट्टों ने जीवंत प्रत्यक्ष उदाहरणों से कोरोना काल में बदले व्यवसायिक पर्यवरण एवं व्यवसायिक कार्यषैली पर सबका ध्यान आकर्शित किया। चर्चा की दूसरी प्रमुख वक्ता के तैर पर रोली शर्मा मैडम ने भारतीय एवं पाष्चात्य कार्य कुषलता एवं आॅनलाईन कार्यषैली में अन्तर स्पश्ट करते हुए, वर्क फ्राॅम होम अवधारण पर प्रकाष डाला।
चर्चा की अध्यक्षता डाॅ. उमेष गुप्ता ( विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ) ने कि, कार्यक्रम का संचालन एवं सयोजन डाॅ. अर्ची दूबे ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मैट्स विष्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति (प्रो.) डाॅ. दिपीका ढंाड, महानिदेषक प्रियेष पगारिया एवं कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा ने विभाग को षुभकामनाएं प्रेशित कि ।
इस पैनल चर्चा में ( वाणिज्य विभाग ) के सभी प्रध्यापक गण एवं सभी विद्यार्थी आॅनलाईन माध्यम से उपस्थित थे।
No comments