रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर में आवेदक ईश्वर राठिया एवं बरत राम राठिया ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़ ने आवेदन पत्र प्रस्तुत ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर में आवेदक ईश्वर राठिया एवं बरत राम राठिया ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़ ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया था कि उनके स्वामित्व की भूमि खसरा नं. 259/1 रकबा 0.405 हे. भूमि को अनावेदक डेविड सिदार व ईश्वर नेताम के द्वारा वर्ष 2020 में रजिस्ट्री बैनामा के मार्फत क्रय किया गया किन्तु उन्हें पूर्ण प्रतिफल राशि प्राप्त नहीं हुआ है। जिस पर मान. आयोग के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों पक्षों को आयोग में उपस्थित होने हेतु समंस जारी किया गया।
दिनांक-02.03.2021 को उभय पक्षों के मध्य आपसी समझौता कराय गया। ईश्वर राठिया को अनावेदक डेविड सिदार तथा ईश्वर नेताम से प्रतिफल राशि रूपये 2.50 लाख (अक्षरी दो लाख पचास हजार) रूपये मान. अयोग कार्यालय में सुश्री राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा), एच.के.सिंह उइके सचिव तथा एम.के. भुवाल सहा. अनुसंधान अधिकारी के समक्ष दिलाया गया है। आयोग की कार्यवाही से आवेदक संतुष्ट हुआ। अब आवेदक को ईश्वर राठिया, बरत राम राठिया एवं अन्य को डेविड सिदार एवं ईश्वर नेताम से उक्त भूमि के विक्रय के संबंध में कोई भी राशि लेना शेष नहीं है। आवेदक को पूर्ण प्रतिफल राशि प्राप्त हो चुका है। अब आवेदक संतुष्ट है तथा उसे कोई शिकायत नहीं है।
No comments