00 सदस्यों की निजी व व्यापारिक समस्याओं का होगा समाधान रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स का चुनाव 6 चरणों में हो रहा है। अंतिम चरण का ...
00 सदस्यों की निजी व व्यापारिक समस्याओं का होगा समाधान
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स का चुनाव 6 चरणों में हो रहा है। अंतिम चरण का मतदान 20 मार्च शनिवार को गुजराती स्कूल देवेन्द्रनगर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। रायपुर के साथ ही पड़ोसी जिले गरियाबंद महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा में स्थित मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। व्यापारी एकता पैनल शुरू से ही अपने सदस्यों के हर दुख सुख में काम आया है। इस बार भी व्यापारी एकता पैनल अन्य चुनावों के मुकाबले भारी मतों से जीतकर आएगा।
पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने संयुक्त रुप से बताया कि व्यापारी एकता पैनल अपने व्यापारी साथियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ेगा। परिवार की व्यक्तिगत समस्या या चिकित्सा की आवश्यकता हो हर मोड़ पर पदाधिकारी अपने व्यापारी सदस्य को हर प्रकार का सहयोग करेंगे। साथ ही व्यापारी सदस्यों विशेषकर फुटकर व्यापारियों के लिए चुनावी घोषणा पत्र में चेंबर बाजार पोर्टल का प्रावधान किया जाएगा। जिससे सीधे ग्राहक व्यापारी से समान खरीद सके गा। फुटकर व्यापारियों के जानकारी के लिए चेंबर ई-मैग्जीन निकालेगा। जीएसटी में आ रहे विसंगतियों को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार से संवाद कर सरलीकरण का अनुरोध किया जाएगा। इसके साथ 24 घंटे व्यापारियों के लिए हेल्प डेस्क का निर्माण किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर के जरिये थोक बाजार संचालित किया जाएगा। वरिष्ठ व्यापारियों को चेंबर द्वारा व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ के जरिये मासिक पेंशन दी जाएगी। कोरोना काल में फुटकर व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 करोड़ रूपये मुआवजे का प्रावधान किया गया है। उक्त राशि के जरिये व्यापारियों के नुकसान की भरपाई की जाएगा।
इस बार भी व्यापारी एकता पैनल अन्य चुनावों के मुकाबले भारी मतों से जीतकर आएगा। सुंदरानी के अनुसार व्यापारी एकता पैनल में प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश वासवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, वासुदेव जोतवानी, अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी एवं मंंत्री पद के लिए सुदेश मध्यान, राकेश गुरनानी, चन्द्रकांत जैन, आकाश धावना, सतीष बागड़ी, राजेश सेतपाल, गिरीश पटेल, सुखदेव सिंह सिद्धू आदि को व्यापारी सदस्यों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
No comments