Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तस्करों का द्वीप बनता जा रहा बस्तर: गागड़ा

  *बीजापुर जिले में तस्करों की सक्रियता पर उठाया सवाल*  रायपुर। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर जिले में शेर खाल की तस्करी के मामले मे...

यह भी पढ़ें :-

 



*बीजापुर जिले में तस्करों की सक्रियता पर उठाया सवाल* 


रायपुर। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर जिले में शेर खाल की तस्करी के मामले में पुलिस जवानों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में पूरे बस्तर में वन्यजीवों का अवैध शिकार, तस्करी जारी है जिस पर अंकुश लगाने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार व वन अमला नाकाम है। श्री गागड़ा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवान व अन्य लोग तस्करी में संलग्न हैं, इससे लगता है कि एक संगठित गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है और पुलिस केवल दिखावे के नाम पर कार्रवाई कर रही है। और यह सवाल उठता है कि आखिरकार वन्यप्राणी संरक्षण की दिशा में सरकार कितना संवेदनशील है? बीजापुर जिले में राष्ट्रीय वन्य अभ्यारण है जहां वन्यप्राणियों की संरक्षण को लेकर केवल मात्र कागजों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि  तस्करी के मामले में कुछ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के तार जुड़े हुए हैं जिन्हें बचाने की कोशिश प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो कई नामों के खुलासे जो सकते हैं। पूर्व मंत्री श्री गागड़ा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments