Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना टीका सुरक्षित है, पात्र सभी लोग इसे बेझिझक लगवाएं

  कोरोना से बचाव के लिए अपीलः जिला प्रशासन ने शुरू किया अनिवार्य कोरोना टीकाकरण अभियान  - दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने लगवाया टीका कव...

यह भी पढ़ें :-

 


कोरोना से बचाव के लिए अपीलः जिला प्रशासन ने शुरू किया अनिवार्य कोरोना टीकाकरण अभियान 

- दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने लगवाया टीका

कवर्धा।  कोरोना टीकाकरण सभी (निर्धारित आयु के तथा अन्य पात्र) का किया जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अनिवार्य कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना से लड़ाई जीतने के लिए सभी वर्ग की सहभागिता आवश्यक है, इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में आकर सभी लोग कोरोना टीकाकरण कराएं। साथ ही अपने घर या आस-पड़ोस के 60 वर्ष या इससे अधिक अथवा 45 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, ऐसे लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना टीकाकरण कराने में सहयोग करें।

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा इससे बचाव के लिए जिले में अब तक 6,441 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का पहला व 2,505 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसी क्रम में 3,980 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 434 बुजुर्गों को कोरोना टीकाकरण का लाभ मिल चुका है। इसी तरह जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के 183 लोगों ने अपना टीकाकरण करा लिया है। कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में विभिन्न सभा-संगठनों द्वारा भी खासी रुचि दिखाई जा रही है। इसी क्रम में दवा विक्रेता संघ के सदस्यों ने जिला अस्पताल स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपने सभी परिवार व परिचितों (60 वर्ष के लोगों व 45 वर्ष वाले संबंधितों) का टीकाकरण कराया। इन सबके बीच सुखद खबर यह है कि किसी को भी टीकाकरण की वजह से कोई समस्या नहीं आई है तथा प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं हुआ है। 

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल ने बताया, “जिले में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन कर्मियों के बाद अब 60 वर्ष या अधिक व 45 वर्ष या अधिक आयु के बीमारी से ग्रस्त लोगों को अनिवार्य कोरोना टीकाकरण कराने का अभियान जिले में आरम्भ कर दिया गया है।कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले की जनता से अपील की है कि कोरोना के विरुद्ध जंग में अपनी भूमिका निभाते हुए सभी पात्र लोग कोरोना टीकाकरण कराएं। इस अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के तमाम सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक सभा-समितियों, क्लब व संगठनों, मीडिया, समाजसेवियों तथा जागरूक जनों से अपील की की है कि सभी पात्र लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना टीकाकरण करने में सहयोग करें। कलेक्टर ने जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय व निजी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से भी जागरूकता दिखाते हुए टीकाकरण के लिए संबंधितों को केंद्र तक लाने के लिए कहा है।“ सीएमएचओ डॉ. मंडल ने बताया, “जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है व इसके लिए प्रेरित भी किया जा रहा है”।

 कलेक्टर की अपील का अच्छा असर

जिले के दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल दानी, सचिव अमित बरडिया व कोषाध्यक्ष डेविड खत्री ने बताया, “कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की अपील से प्रेरित होकर दवा विक्रेता संघ ने भी कोरोना टीकाकरण कराने की दिशा में प्रेरक पहल की है। उन्होंने बताया, जनता से भ्रम में न आने व जागरूकता का परिचय देते हुए नियमानुसार कोरोना का टीकाकरण अवश्य कराने का निवेदन संघ की ओर से भी किया गया है। संघ पदाधिकारियों ने कहा, कोरोना टीकाकरण कराकर मानव समाज तथा अपनी वर्तमान व आने वाली पीढ़ी को कोरोना जैसी भयावह महामारी से बचाने में हर किसी को सहयोग करना चाहिए”।

 ………………………………….

No comments