रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव-2021 के तहत शनिवार को दूसरे चरण के चुनाव में भिलाई , दुर्ग एवं बेमेतरा जिला के व्यापारियों द्वा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव-2021 के तहत शनिवार को दूसरे चरण के चुनाव में भिलाई , दुर्ग एवं बेमेतरा जिला के व्यापारियों द्वारा प्रदेश की इस्पात नगरी भिलाई स्थित पोलिंग बूथ में 86.1% मतदान किया। भिलाई मतदान केंद्र में चेम्बर से जुड़े कुल 3101 मतदाता है जिनमे भिलाई से 1937 में से 1576वोट पड़े,दुर्ग से 1000 में से 941वोट पड़े, एवं बेमेतरा जिले से 164में से 113 वोट पड़े दूसरे चरण के चुनाव में आज भिलाई, दुर्ग एवं बेमेतरा जिलों के व्यापारियों ने चेम्बर चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के अतिरिक्त उपरोक्त सभी जिलों के उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद हेतु भिलाई सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन में मतदान किया। इन तमाम जिलों में चेम्बर से जुड़े व्यापारियों व सदस्यों ने चुनाव में जोर-शोर से हिस्सा लिया ।
No comments