Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा महिला दिवस - 8 मार्च को होंगे विविध आयोजन

  रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी की कृपा एवं लोक मंगल की भावना से अनुप्राणित लोक कल्याण ट्रस्ट  द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ विधान स...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी की कृपा एवं लोक मंगल की भावना से अनुप्राणित लोक कल्याण ट्रस्ट  द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा से विधिवत् पारित होकर दिनांक 17 अप्रेल 2018 को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई। अपनी स्थापना के साथ ही यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

        नारी शक्ति की अस्मिता एवं उत्कर्ष को समर्पित श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा अपनी आध्यात्मिक एवं सामाजिक प्रतिब्द्धता के अनुरूप विगत वर्ष के समान ही इस वर्ष विश्व महिला दिवस का गौरवशाली आयोजन आगामी 08 मार्च को सशक्त भारत का आधार समर्थ महिला विषय पर किया जा रहा है। 

इस आयोजन के मुख्य अतिथि  राज्यपाल अनुसुइया उइके ,   विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मविभूषण तिजन बाई, सुविख्यात पंडवानी गायिका, पद्मश्री फूलबासन बाई यादव सामाजिक कार्यकर्ता,  अनिता योगेन्द्र शर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक धरसिंवा विधानसभा, डाॅ. रेणु जोगी, विधायक, कोटा विधानसभा,  सकुन डहरिया अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी ,  कविता बरूवा महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी होगीं। उक्त आयोजन में महिला सशक्तीकरण के शैक्षणिक, राजनैतिक, सामाजिक, विधि, चिकित्सा, कला एवं महिला अधिकारों के क्षेत्रों में कार्यरत 25 महिलाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

No comments