रायपुर। CM भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए राज्य के पत्रकारों की दुर्घटना जन्य आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजन को 5 ला...
यह भी पढ़ें :-
रायपुर। CM भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए राज्य के पत्रकारों की दुर्घटना जन्य आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजन को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई है । रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। विधानसभा में बजट प्रस्तुति के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रकारों के प्रति सहृदयता, संवेदनशील कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे पीड़ित परिजनों को मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी सरकार ने पत्रकार सहायता कल्याण कोष से पत्रकारों के लिए 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि दिए जाने के प्रावधान को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया था। आज पत्रकारों के हक में मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत दुर्घटना से मौत होने पर पत्रकार के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद छत्तीसगढ़ सरकार करेगी
प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने इस मौके पर मुख्यमंत्री से मीडिया से जुड़े लोगों की कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान यदि किसी दुर्घटनावश मौत होती है, तो उनके परिजनों के भरण-पोषण के लिए परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार शासकीय सेवा में रखे जाने की भी मांग की।
No comments