रायपुर। संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय का तेवर सत्ता में आने के बाद भी नहीं बदला हैं। जब राज्य में भाजपा की सरकार थी...
रायपुर। संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय का तेवर सत्ता में आने के बाद भी नहीं बदला हैं। जब राज्य में भाजपा की सरकार थी,तो वे एक यूथ लीडर के रूप में हमेशा कुछ न कुछ नयापन लिए हुए विरोध प्रदर्शन करते थे। अब वे विधायक चुन लिए गए और संसदीय सचिव बनकर सत्ता का एक हिस्सा है तो भी वे हमेशा मोदी व केन्द्र पर निशाना साधने के दौरान अपने पुराने तेवर में ही नजर आते हैं। इस बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को हलाकान कर दिया है। विकास कल राजधानी में कुछ पेट्रोल पम्पों में अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और जो भी आदमी अपनी दोपहिया या कार में फूल टैंक पेट्रोल डलावाता आरती उतारकर अभिवादन करते,कुछ लोग ऐसे थे जो एक या दो लीटर पेट्रोल डलवाते तो उन्हे गुलाब की फूल भेंट किया करते। थोड़ा अटपटा जरूर लगता लेकिन लोग भी मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाते।
विकास कहते हैं कि आज के समय में कलेजा चाहिए गाड़ी फूल टैंक करवाने के लिए,वाकई ऐसे लोगों का स्वागत तो बनता है। कल पीसी के दौरान भी अपने साथ मेज पर गैस की टंकी,बाजू में साइकिल,आरती की थाली,घंटा व शंख जैसे सामान लेकर बैठे थे। विकास ने कहा कि जनता के लिए जनहित से जुड़े मुद्दों पर गलत नीतियों का विरोध करते रहे हैं। विरोध का अपना उनका तरीका है,हालांकि भाजपा से जुड़े लोगों को यह तरीका रास नहीं आ रहा,लेकिन सड़क पर स्वंय केन्द्र के वर्तमान मंत्री राजनाथ व स्मृति ईरानी कांग्रेस शासनकाल के दौरान गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर चुके हैं,अब कहां हैं वो लोग?
No comments