Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राहुल गांधी कप कबड्डी प्रतियोगिता बीरनपाल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव

  जगदलपुर। ग्रामीण खेलों के विकास के लिए ग्राम पंचायत बीरनपाल में आयोजित राहुल गांधी कप कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधा...

यह भी पढ़ें :-

 



जगदलपुर। ग्रामीण खेलों के विकास के लिए ग्राम पंचायत बीरनपाल में आयोजित राहुल गांधी कप कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कबड्डी खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया*


*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी शब्द तमिल के काई और पीडी शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है हाथ थामे रहना उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा की " गांव का गुमनाम खेल अब टीवी पर आने लगा है.... कबड्डी का खिलाड़ी अब पूरी दुनिया में छाने लगा है "*


*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कबड्डी के खिलाड़ीयों के साथ खेल पर भी हाथ आजमाया आज पहला मैच नियानार विरुद्ध बिरनपाल बी टीम के मध्य खेला गया*


*इस अवसर सरपंच रुपनदेइ बघेल उप सरपंच राजमन बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लिबरु कश्यप,मुरध सियान,भादू बघेल ,शंकर नाग, युवा नेता जालंधर बघेल,जोन प्रभारी सुनील दास, रामचंद्र बघेल, बलीराम नाग,दयाराम नाग,सुखराम नाग, बलीराम नाग,जयराम नाग,नडगू नाग,श्रीराम नाग एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे*

No comments