जगदलपुर। उड़ीसा राज्य के कोटपाड़ में आयोजित स्व. वासूदेव बिसाइ स्मृति अंतराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे...
जगदलपुर। उड़ीसा राज्य के कोटपाड़ में आयोजित स्व. वासूदेव बिसाइ स्मृति अंतराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन*
*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भगवान जगन्नाथ की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*इस अवसर पर पहला मैच कोटापेटा रायगढ़ विरुद्ध जयपुर के मध्य खेला गया*
*इस अवसर पर उपस्थित लोगों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की उड़ीसा के कोटपाड़ एवं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर का संबंध बहुत पुराना है है इन दोनों क्षेत्रों की संस्कृति एवं रहन सहन में भी समानता रही है कोटपाड़ एवं जगदलपुर हमेशा एक-दूसरे के सुख दुख में सहभागी रहे हैं विगत दिनों जब छत्तीसगढ़ के कलचा ग्राम के वाहन की यहां दुर्घटना हुई थी तो आप सबने जिस तरह से साथ दिया था उसके लिए मैं आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं*
*उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि " ना जीतना जरूरी है ना हारना जरुरी है खेल को खेल भावना से खेलना जरूरी है" और आप सभी खेल को खेल भावना के साथ खेलेंगे ऐसी कामना करता हूं*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव शहर जिला महामंत्री अनवर खान हेमू उपाध्याय वरिष्ठ नेता संजय जैन विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वीडी ब्लाग के एडिटर इन चीफ विकास दुग्गड कोटपाड़ के पूर्व विधायक चंद्र शेखर मांझी ,एम शंकर राव, गणेश चंद्र पांडा मनोहर बिसाई मणी प्रसाद पटनायक राजेंद्र प्रसाद पटनायक सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे*
No comments