*ग्राम देवी दुलारदी माता एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की* जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सच...
*ग्राम देवी दुलारदी माता एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की*
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज नानगूर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांझीगुडा में आयोजित मेला (मंडई) में शामिल हो ग्राम देवी दुलारदी माता की पूजा अर्चना की एवं अन्य ग्रामों से आए देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की एवं इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के मेला मंडई हमारी आदिम संस्कृति का प्रतीक है और इस अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों के द्वारा मिलजुल कर आपसी सहयोग एवं संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है मैं इस मेला मंडई के आयोजन की आप सभी को बधाई देता हूं*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा महासचिव ऋषि तिवारी एन एस यू आइ के हेमंत कश्यप नानगूर ब्लाक अध्यक्ष नीलूराम बघेल,जोन अध्यक्ष सुनील दास, सरपंच श्रीमती आरावती बघेल,उप सरपंच लोकेस सेठिया, फूलसिंह बघेल एवं हरिहर सेठिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे*
No comments