रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षरयुक्त प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रका...
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षरयुक्त प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रदेश के 16215 मतदाताओं की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 4 फरवरी गुरूवार को प्रात: 11 बजे चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में किया जायेगा। प्रारंभिक मतदाता सूची का अवलोकन मतदाताओं द्वारा चेम्बर भवन में प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं एवं 6 फरवरी 2021, शनिवार शाम 5 बजे तक त्रुटि सुधार हेतु आवेदन चेम्बर कार्यालय में जमा कर सकते हैं, तत्पश्चात् 8 फरवरी 2021 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रात: 11 बजे किया जायेगा।
No comments