जगदलपुर। थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 03 मार्च  से 12 मार्च 2021 तक रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में किया जा रहा है। पहले यह भर्ती रैली आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में 16 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी किंतु भारतीय थल सेना रैली को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थगित किया गया था। इस भर्ती रैली में केवल ऐसे आवेदक भाग ले सकते है जिन्होंने 16 अप्रैल 2020 से आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में आयोजित होने वाले थल सेना भर्ती रैली हेतु ऑनलाईन पंजीयन करवाया है।
    जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर द्वारा थल सेना भर्ती रैली के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। थल सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आरटीओ ऑफिस के पास आड़ावाल जगदलपुर में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते हैं।