देश की दिग्गज टेलीकाॅम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए लगभग हर बजट में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश कर चुकी है। यहां तक कि आपको य...
देश की दिग्गज टेलीकाॅम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए लगभग हर बजट में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश कर चुकी है। यहां तक कि आपको यहां बेहद ही कम कीमत में डाटा वाउचर भी मिल जाएंगे। इसके अलावा कंपनी आए दिन अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए नए प्लान पेश करने के साथ ही पुराने प्लान में भी कोई न कोई बदलाव करती रहती है। वहीं अब जियो ने अपने 11 रुपये वाले सबसे सस्ते डाटा वाउचर को रिवाइज किया है। जिसके बाद इसमें यूजर्स इसमें अधिक डाटा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Reliance Jio ने अपने सबसे सस्ते 11 रुपये वाले डाटा वाउचर को रिवाइज किया है। जिसके बाद इस वाउचर में यूजर्स को 1 GB डाटा की सुविधा मिलेगी। जबकि अभी तक इसमें केवल 800 MB डाटा उपलब्ध कराया जा रहा था। बता दें कि इस प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है। यूजर्स अपने प्लान में साथ मिलने वाले डाटा की लिमिट खत्म होने पर इसे एड-ऑन डाटा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक उपलब्ध रहेगा।
बता दें कि अन्य टेलीकाॅम कंपनियों की तुलना में 11 रुपये में मिलने वाला यह सबसे सस्ता डाटा प्लान है जो कि Reliance Jio उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा Reliance Jio के सबसे सस्ते डाटा वाउचर प्लान की लिस्ट में 3 अन्य प्लान शामिल हैं। जिसमें 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले पैक हैं। इनमें 21 रुपये वाले पैक में यूजर्स को 2 GB डाटा की सुविधा मिलेगी। जबकि 51 रुपये वाला पैक 6 GB डाटा के साथ आता है। वहीं 101 रुपये वाले पैक में 12 GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। ये सभी प्लान अनलिमिटेड हैं और आप अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ इनका उपयोग कर सकते हैं।
No comments