Farmers Tractor Rally दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज आंदोलन के 62वें दिन किसान ट्रैक्टर मार्च (Kisan Tractor March) निकाल रहे हैं. अ...
Farmers Tractor Rally दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज आंदोलन के 62वें दिन किसान ट्रैक्टर मार्च (Kisan Tractor March) निकाल रहे हैं. अलग-अलग बॉर्डर्स पर से निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च का रूट तय किया गया था, जिसे किसानों ने नहीं माना. कई जगह हिंसा-तोड़फोड़ की खबरें आई हैं. किसानों को 12 बजे से ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दी गई थी लेकिन मार्च भी किसानों ने उससे पहले ही शुरू कर दिया, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम रही. किसान अब अपने नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं. हालातों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेटों को बंद कर दिया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है, सभी प्रतिभागियों से तुरंत अपने धरना स्थलों पर वापस लौटने की अपील की गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की कि आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर चर्चा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
No comments