Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पहले दिन लक्ष्य से कम लग पाया कोरोना वैक्सीन

  नई दिल्ली।  दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शनिवार से भारत में शुरू हुआ। हालांकि, टारगेट के मुकाबले पहले दिन महज 53 प्रतिशत लोगों...

यह भी पढ़ें :-

 



नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शनिवार से भारत में शुरू हुआ। हालांकि, टारगेट के मुकाबले पहले दिन महज 53 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सरकार ने पहले कहा था कि 3,006 जगहों पर 3 लाख 15 हजार 37 लोगों को टीका लगेगा। शाम को सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वैक्सीन की साइट्स तो बढ़ाकर 3351 हो गई थीं, लेकिन यहां 1 लाख 65 हजार 714 लोगों को ही टीका लगाया जा सका।

सरकार ने पहले दिन शाम 5.30 बजे तक का जो आंकड़ा बताया, वह टारगेट के मुकाबले 53 प्रतिशत ही है। एक जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगनी थी। इस हिसाब से 3351 जगहों पर पहले दिन 3 लाख 35 हजार 100 लोगों को टीका लग सकता था। सरकार ने यह भी बताया कि पहले दिन कुछ जगहों पर बेनिफिशियरी लिस्ट अपलोड होने में देरी हुई। कुछ जगहों पर ऐसा भी हुआ कि जिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई, वे पहले दिन के लिए शेड्यूल्ड नहीं थे। हालांकि, पहले दिन के फाइनल आंकड़े सरकार बाद में जारी करेगी। 

No comments