दमोह/चिरौला। श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह हेतु श्रीराम रथ यात्रा एवं मंडल सम्मेलन सम्पन्न जिसमें श्रीराम रथ यात्रा कुआखेडा से शुरू होकर ...
दमोह/चिरौला। श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह हेतु श्रीराम रथ यात्रा एवं मंडल सम्मेलन सम्पन्न जिसमें श्रीराम रथ यात्रा कुआखेडा से शुरू होकर चिरौला पहुंची। चिरौला में शंकर कुर्मी एवं मित्र मंडल द्वारा कुआखेडा से आए सभी राम भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही चिरौला से सेमरा की रथ यात्रा के दौरान सेमरा में राम टोली का मुन्ना उपमन्यु, टोनी चौबे की ओर से श्रीराम भक्तों का स्वागत किया गया।वहीं पिपरोधा छक्का में प्रीतम पटेल द्वारा राम भक्तों का स्वागत और ग्राम पंचायत पुरा में बबलू पटेल टेंट हाउस वाले द्वारा सभी राम भक्तों फूलों की माला से स्वागत किया गया । साथ ही रैली भोजपुर पुराना होते हुए ककरा एवं हल्द्वानी में अमृत पटेल द्वारा राम भक्तों का स्वागत किया ।
रथ यात्रा पिपरिया चम्पत पहुंचने पर वहां पर राजेश पटेल द्वारा सभी राम भक्तों को भव्य स्वागत फूल मालाओं से करते हुए सभी राम भक्तों का सम्मान किया गया।
किशनगंज में विवेक श्रीधर, मिथिलेश श्रीधर,संतोष वैद्य, रमेश गुप्ता द्वारा रथ यात्रा की समुचित व्यवस्था करते हुए भव्य स्वागत किया गया। किशनगंज के बाद रैली बरखेड़ा दुर्गादास होते हुए हनोता घाट में मिंटू शुक्ला एवं असलाना में हरि गोविंद पटेल एवं मित्र मंडल द्वारा राम भक्तों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया । साथ ही रैली का समापन चिरौला में होने से पूर्व चिरौला के श्रीराम भक्त विशाल, वीरेंद्र, शंकर, सुरेन्द्र, रविन्द्र आदि ने फूलों से रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। भव्य रैली के बाद
दोपहर 3:00 बजे से मंडल सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीराम पटेल किसान मोर्चा अध्यक्ष कोमल , खंड प्रमुख उमाशंकर उपाध्याय, खंडक अभियान प्रमुख ऋषि पटेल, पूर्व जिला कॉपरेटिव उपाध्यक्ष मोहन पटेल, मंडल पालक बकायन अजीत पटेल,पथरिया तहसील मजदूर संघ अध्यक्ष दिनेश पटेल, कुआखेडा कॉपरेटिव समिति अध्यक्ष आदि वक्ता के रूप में मंचासीन रहे। जिनमें पंडित मनमोहन उपमन्यु द्वारा भगवान श्रीराम का चरितार्थ एवं राम मंदिर का इतिहास का बखान किया गया । कार्यक्रम में कोमल सेन खंड कार्यवाह द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह के संबंद्ध में राम भक्तों को जानकारी दी गयी। साथ ही राम मंदिर निर्माण की श्रीराम पटेल द्वारा वर्णन किया राम जी की लीलाओं का विकास पटेल द्वारा वर्णन किया गया ।
एवं अंशुल प्यासी ने बैठक व्यवस्था की रूपरेखा रेखा तैयार की ।
पंडित ईश्वर उपमन्यु मुन्ना चाचा सेमरा छक्का की ओर से राम मंदिर निर्माण हेतु 11051रुपये की राशि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान की गई। पंडित मनमोहन उपमन्यु द्वारा इक्यावन सौ रुपए की दान की गई।
वहीं चिरौला सरपंच खिलान पटेल की ओर से 5100 रुपये की राशि मंदिर निर्माण हेतु दान की गई, कमला प्रसाद पटेल हारवारे असलाना द्वारा 5100 रुपये की राशि एवं दछ विनोद राय चिरौला द्वारा 5100 रुपये श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु दी गई। दिनेश संतोष पटेल कुआखेडा 5100 रुपये एवं गणेश क्रिकेट फैंस क्लब की ओर से 2500 रुपये और श्रीराम संकीर्तन कुआखेडा द्वारा 5100 रुपये श्रीराम मंदिर के लिए दी गई एवं पिपरोधा से प्रीतम पटेल प्रीतम मेडिकल स्टोर दमोह की ओर से 2100 रुपये, मिही लाल पटेल चिरौला 2100 रुपये, पंडित विवेक श्रीधर किशनगंज की ओर से 5100 रुपये एवं मडी शंकर पटेल पिपरिया चंप्पत 5100 रुपये राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह किया गया।
इस पावन अवसर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुआखेडा चिरौला, सेमरा, पिपरोधा छक्का , भोजपुर, ककरा, हल्द्वानी, पिपरिया चंपत, किशनगंज,बरखेड़ा दुर्गादास, हिनौता घाट एवं असलाना की से सभी राम भक्तों का तन मन और धन से संपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का आभार मंडल हिसाब किताब सह प्रमुख शंकर कुर्मी द्वारा किया गया।
~ दमोह से शंकर कुर्मी की रिपोर्ट
No comments