Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

  मेष-  आज के दिन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को अच्छा परिणाम मिल सकता है. पूरे फोकस के साथ तैयारी करके रखें. सकारात्मक लोगों के संपर्क...

यह भी पढ़ें :-

 







मेष- आज के दिन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को अच्छा परिणाम मिल सकता है. पूरे फोकस के साथ तैयारी करके रखें. सकारात्मक लोगों के संपर्क में रहकर एडवांटेज खोजना होगा. ऑफिस का काम काज हल्का रहेगा, इसलिए खाली समय का उपयोग मनोरंजक कार्यों में करना सार्थक होगा. व्यापारी अगर कोई डील पक्की हो रही है तो उसमें अनावश्यक देरी न करें. 

वृष- आज के दिन असफलता को देखकर घबराने की आवश्यकता नहीं है, धैर्य के साथ सही समय के प्रतीक्षा करना लाभदायक होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए कोई भी लापरवाही न करें. टीम को भी प्रेरित करते रहें. होटल स्टूडेंट के मालिकों को अच्छा मुनाफा होगा. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में कुछ राहत मिल सकती है. युवा करियर के लिहाज से कुछ और आयाम भी खंगालते रहने चाहिए. 

मिथुन- आज क्रोध से बचें अन्यथा आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे. संयमित व्यवहार और भाषा में विनम्रता अनिवार्य है. मातृभाषा के अलावा कोई नई भाषा भी सीखने का समय है. इससे आपके करियर में और लाभ देगा. रियल एस्टेट के कारोबारियों को नए प्रोजेक्ट मिलेंगे. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. काम न बनें तो उसका मानसिक दबाव भी बढ़ेगा, इसलिए समयबद्ध तरीके से सभी लंबित काम पूरे कर लें. 


कर्क- आज के दिन पुरानी निवेश कारगर साबित होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ऑफिस में किसी अप्रिय घटना से मन निराश हो सकता है, इसलिए काम पूरी ईमानदारी से करें. मेडिकल से जुड़े व्यापारी परेशान रह सकते हैं. दुकान या कारोबार से संबंधित दस्तावेज पूरे करके रखें अन्यथा सरकारी कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. विद्यार्थी टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करें. 


सिंह- आज का दिन शुभ रहेगा. पसंदीदा कार्य करके मन प्रसन्न होगा. आप की योजना के मुताबिक आपके सभी काम जो पूरे हो रहे हैं. बॉस आपकी कार्यशैली से प्रसन्न होंगे. व्यापारिक कार्यों में विघ्न या रुकावटें दिख रही हैं, थोड़ा धैर्य के साथ काम करें. हिसाब-किताब में कोई भी लापरवाही ना बरतें. फुटकर कारोबारियों को उनका रुका हुआ पेमेंट मिल सकता है. इससे आपको नई कार्ययोजनाएं बनाने में मदद मिलेगी. 


कन्या - रोजाना की समस्याओं के प्रति अधिक पैनिक न हों. थोड़ा धैर्य के साथ काम करें. दूसरों को भी हतोत्साहित होने से बचाएं. आपकी गलतियां आपके विरोधी तलाश रहे हैं इसके लिए सजग रहें. लोहे के कारोबारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. हिसाब-किताब में पारदर्शिता बनाए रखें. फुटकर कारोबारियों के लिए नया व्यापार का शुभारंभ होगा. युवा कानूनी दांवपेच से बचकर रहें और भूलकर भी कोई गैर कानूनी काम न करें. 


तुला- आज के दिन सभी मनचाहे कार्य पूरे होने से मन शांति और आनंद में रहने वाला है. कार्य में सफलता और यश प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. ठेकेदारी का काम करने वालों को को गुणवत्ता के प्रति सजग रहने की जरूरत है. व्यापारी वर्ग अपने अधीनस्थों के कामकाज पर निगाह रखें. गोलमाल की गुंजाइश है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, युवा भी सफलता हासिल कर सकेंगे. 


वृश्चिक- आज के दिन किन्ही कारणों से आपका मूड ऑफ रह सकता है, लेकिन अपनी नाराजगी दूसरों पर जाहिर ना करें. शाम तक आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. अचानक धन मिलने की संभावना है. ऑफिस में प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए प्रयासों में किसी भी प्रकार की कमी न लाएं. होम अप्लायंसेज बेचने वाले कारोबारी अच्छा लाभ कमा सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. युवाओं के लिए भी दिन सामान्य रहेगा. 


धनु- आज के दिन कुछ पढ़ाई और ज्ञान की ओर भी ध्यान देना होगा. चल रहें प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. ऑफिस में आपसी विश्वास में कमी देखने को मिलेगी, साथ ही सहकर्मियों एवं उच्चाधिकारियों से व्यवहार करते समय ध्यान रखने की आवश्यकता है, नहीं तो अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो सकता है. कपड़े का व्यापार करने वालों का दिन शुभ है. 


मकर- आज के दिन कार्यों में आ रहें, अवरोध दूर होंगे. जिससे मन में शांति और सकारात्मक विचार आएंगे. आज दिमाग कुछ लग्जरी को ओर आकर्षित होगा. ऑफिस के कार्य में परफेक्शन लाने की कोशिश करेंगे तो निस्संदेह लाभ देखने को मिलेगा, साथ ही आपके अधिकारों में भी वृद्धि की संभावना है. अधीनस्थों से परिश्रम कराने में सफल रहेंगे. व्यापारिक वर्ग अनावश्यक झगड़ों से बचने का प्रयास करें, अन्यथा कोई अंजान व्यक्ति आपके कारोबार में डेंट मार सकता है. 


कुम्भ- आज के दिन आपने जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हैं उसमें सफलता प्राप्त कर पाएंगे, इसलिए इस ओर आपको जोर शोर से लगना होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. ऑफिस में आपकी गिनती वरिष्ठों कि श्रेणी में आती है, तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी को भी सलाह देते समय उसको परख अवश्य लें, अन्यथा बात आप पर आ सकती है. जो व्यापारी विदेशी कंपनियों का उत्पाद खरीदते व बेचते हैं उन्हें बड़ा लाभ हो सकता है. 


मीन- आज के दिन दूसरों पर अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रह स्थितियां जैसी चल रही हैं वह अनावश्यक क्रोध दिलाने वाली है. तो वहीं दूसरी ओर एक और विशेष बात पर ध्यान देना होगा कि धन का निवेश बिना सोच-समझ न करें. जो लोग विदेश में अथवा किसी विदेशी कम्पनी में नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो उनके लिए समय प्रतिकूल है, उन्हें इस क्षेत्र में प्रयास करते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी. 

No comments