आरंग क्षेत्र में बालिका दिवस सम्मेलन सहित मड़ई मेला में होंगे शामिल

 

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 23 जनवरी को आरंग विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे अपने निवास रायपुर से आरंग के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12 से 1.30 बजे तक जनपद पंचायत प्रांगण आरंग में बालिका दिवसमहिला सम्मेलन तथा गैस सिलेण्डरस्टोव वितरण कार्यक्रम मेंदोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का शुभारंभ कार्यक्रमदोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक गुहा निषादराज जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। डा. डहरिया शाम 4.30 बजे आरंग से कयाबांधानवारायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।वे शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक विभन्न कार्यों का भूमिपूजन व मडई मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे।