Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रायपुर नगर निगम में जोन कमिश्नरों का बदला प्रभार, जाने किसे कहां का मिला प्रभार

रायपुर । प्रशासनिक व्यवस्था को देखते हुए रायपुर नगर निगम प्रशासन ने जोन कमिश्नरों का प्रभार बदला है। निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के...

यह भी पढ़ें :-
रायपुर। प्रशासनिक व्यवस्था को देखते हुए रायपुर नगर निगम प्रशासन ने जोन कमिश्नरों का प्रभार बदला है। निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 24 घंटे के भीतर नवीन पदस्थापना के कार्य पर उपस्थित होकर सामान्य प्रशासन विभाग में  पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत संबंधित अधिकारियों को कहा गया है।

* डा. आर के डोंगरे उपायुक्त (बाजार/नजूल) से वर्तमान प्रभार के साथ - साथ जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 2

* विनोद देवांगन को जोन आयुक्त के प्रभार से मुक्त किया जाता है।

* कार्यपालन अभियंता जोन क्रमांक 2 का प्रभार यथावत रहेगा।

* प्रवीण सिंह गहलोत जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 8 से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 3, 

* दिनेश कोसरिया जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 1 से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 4, 

* चंदन शर्मा जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 4 से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 5, 

* विनोद पांडेय जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 7 से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 6, 

* विनय मिश्रा जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 6 से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 7, 

* अरुण धु्रव खाद्यान्न वितरण से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 8, 

* संतोष पांडेय जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 5 से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 9 तथा 

* अरुण साहू जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 3 से जोन आयुक्त जोन क्रमांक - 10 में नवीन पदस्थापना की गई है। 
यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।

Source -

No comments